नोनी शसक्तीकरण सहायता योजना
छत्तीसगढ़ मुख्यमंत्री नोनी सशक्तिकरण सहायता योजना छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा राज्य की बालिकाओं के सशक्तिकरण के लिए चलाई गई एक योजना है। यह योजना 18 वर्ष की बालिकाओं को शिक्षा,व्यवसाय या विवाह के लिए आर्थिक रूप से सशक्त बनाने में मदद करती है
आवेदन कैसे करे !
YOUTUBE पर देखे
पात्रता
- विगत 03 वर्ष पूर्व पंजीकृत हो श्रमिक
- आवेदक छत्तीसगढ़ का निवाशी हो |
- पुत्री 10 वी उत्तीर्ण हो |
- पुत्री की आयु 18 से 21 वर्ष हो |
- प्रथम 2 पुत्री को ही इस योजना का लाभ मिल सक्या है |
देयलाभ
- पात्र लाभार्थियों को ₹ 20,000/- की एकमुश्त सहायता राशि दी जाएगी।
आवश्यक दस्तावेज
- श्रमिक पंजीयन कार्ड
- हितग्राही आधार कार्ड
- 10 वी का सर्टिफिकेट
- बैंक पासबुक
- जन्म प्रमाण पत्र
- स्व घोषणा प्रमाण पत्र download
- नियोजक के संबंध मे शासन द्वारा जारी निर्धारित प्रपत्र मे घोषणा प्रमाण पत्र download
0 टिप्पणियाँ
thanks for comment